क्रिसमस के अवसर पर अर्पण फांउडेशन एवं अंशुल होम्स के द्वारा कुमिदी एजुकेशनल ट्रस्ट में बच्चों को नये सर्द कपड़ों और कंबल का वितरण किया गया , इस अवसर पर जहां अंशुल होम्स के सीएमडी अपनी शुभकामनायें बच्चों को भेजी , वही अति विशिष्ठ अतिथि रूप मौजूद दीपक श्रीवास्तव , एजीएम, पीएनबी , ने कहा कि ये काफी सकारात्मक प्रयास है, इससे समाज में जागरूकता बढयने के साथ साथ समाज के हर वर्गो का भला होता है, वही उन्होंने भी अपने तरफ से इस में सहयोग किया , वही दुसरी ओर अतिथियों का स्वागत , कुमिदी ट्रस्ट की प्रमुख उषा कुमारी ने पौधा देकर किया, इस कार्यक्रम में अर्पण फांउडेशन. के सचिव चंदन राज, मोनिका श्रीवास्तव, अध्यक्ष, समन्वयक रीचा वर्मा, सदस्य लालिमा ठाकुर, लवली सिन्हा, संजय अग्रवाल, पंकज किशोर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे, वही इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने क्रिसमस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत कर अतिथियों स्वागत किया, अर्पण फांउडेशन गत एक वर्षों से समाज के विभिन्न वर्गो के लिये काफी अच्छा काम कर रही है.
अर्पण फांउडेशन और अंशुल होम्स, दिया जरूरतमंद बच्चों को कपड़े
Please follow and like us: