पी न्यूज टीम बिहार
समस्तीपुर जिले के अंतर्गत सिंघीया हसनपुर बिथान शिवाजीनगर, रोसड़ा, ताजपुर ,समस्तीपुर, दरभंगा जिले के दरभंगा सदर ,बहेड़ी,कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड क्षेत्र में पी न्यूज के टीम ने आम लोगों को जागरूक करने का काम किया है कि लोहिया स्वच्छ मिशन अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य अवश्य करवा लें जिससे खुले से शौच से मुक्ति मिलेगी खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है जिससे विभिन्न तरह के कीटाणु हवा में सम्मिलित होकर फैल जाता है तथा स्वच्छ लोगों के शरीर मे प्रवेश कर जाता है जिससे वे लोग रोग से ग्रषित हो जाती है तथा इलाज के लिए डॉ के चक्कर मे दर दर भटकने लगती है।इसी लिये सरकार ने लोगो को खुले से शौच मुक्त करने के लिए 12हजार रुपये का अनुदान दे रही है ताकि सभी लोग शौचालय की निर्माण कर खुले शौच से मुक्त हो।टीम में शामिल पत्रकारों में मुख्य संपादक कृष्ण कुमार संजय,ब्रजेश कुमार,पलटन सहनी, नेहाल अहमद,सुरेश सिंह,श्याम कुमार,राजकिशोर पासवान,गोविंद चौधरी तथा हर्षराज शामिल थे