जिला रिपोर्टर धर्मपाल पटेल
सहयोगी :-अभिषेक कुमार
पी न्यूज़ वैशाली
वैशाली:-महुआ प्रखण्ड क्षेत्र में स्वर्णकार संघ गोविंदपुर सिंघाड़ा के तत्वावधान में रामराय सिंघाड़ा गांव में एक कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा,जिलासचिव राजू साह,समाजसेवी दशरथ साह के संयुक्त रूप से 150 ग़रीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अरुण वर्मा ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की मदद करना पुण्य का कार्य है। ऐसे गरीब लोगों की मदद के लिए समाज सेवियों, सामाजिक संस्थाओं के अलावे जिले के प्रबुद्ध व संपन्न लोगों को आगे आने की जरूरत है। ताकि किसी भी गरीब की मौत ठंड की वजह से न हो। इस अवसर पर डा.कामेश्वर प्र. गुप्ता, डा. जे. डी. शर्मा, भरत साह,आप नेता प्रदीप सोनी, दशरथ साह, बच्चा बाबू साह, मो. इरशाद, भूषण प्रसाद,पंकज कुमार, विजय सोनी, निखिल राज, गायत्री परिवार के बिनोद साहु, राजा साह, राम सागर साह, आकाश राज आदि उपस्थित थे।