
कुहासे और ठंड के प्रकोप को लेकर उत्तर बिहार में लोगो का परेसानी बढ़ गई है
कुहासे और ठंड के प्रकोप को लेकर उत्तर बिहार में लोगो का परेसानी बढ़ गई है
उत्तर बिहार में कुहासे और ठंड के प्रकोप को लेकर लोगो को परेसानी बढ़ गई जिसमें खासकर छोटे छोटे बच्चे और उम्र दराज लोगो को इस ठिठुरते हुए ठंड परेशान कर रहे है ठंड के कारण ही बिहार सरकार ने कई जिले के स्कूल को बन्द कर दिए वही आंगनवाडी केंद्रों का भी संचालित समय 10बजे के बदले 12 बजे दोपहर से 2बजे तक कर दिए है।कुहासे के प्रकोप से सड़क पर परिचालन कर रहे बस ट्रक के अलावे अन्य कई प्रकार के वाहन चलाने वाले चालक को भी बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यदि गाड़ी चलाने वक्त थोड़ा सा भी चूक होता है तो बड़ी घटना से इंकार नही की जा सकती है।इसलिये गाड़ी के आगे और पीछे रिफ्लेक्टिव टेप साटकर चलना जरूरी है।आश्चर्य तो इस बात को लेकर हो रहा कि इतनी ठंड पड़ने के बाबजूद समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र के कही भी सरकारी स्तर से अलाव जलाने की व्यवस्था नही किया गया है।