
कलश शोभा यात्रा के साथ गायत्री यज्ञ का आयोजन ।
कलश शोभा यात्रा के साथ गायत्री यज्ञ का आयोजन ।
गायत्री प्रज्ञापीठ टेंगराहा , बिथान में नव वर्ष की शुभ मंगल कामना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पावन बेला पर 551 कलश यात्रियों का जत्था अपनी पूरे हर्षोलाश के साथ पूरे नगर परिभ्रमण करते हुए, संगीतमय ध्वनि के श्रवण एवम मंत्रोचारण तथा युग परिवर्त के नारों के साथ सम्पन्न हुआ । कलश पूजन के मुखवर्ती शिक्षक प्रभात कुमार धर्म पत्नी रिंकू देवी थी ।जिसमें सुरक्षा वाहिनी के तौर पर ग्यारह घोड़ी की सवारी , गाजा बाजा और मंजरी की ध्वनि में सुरक्षा बहनों एवं भाइयों ने अपनी अहम भूमिका निभाई । मौके पर उपस्थित डाक्टर डी एन यादव , रामानंद राय , कैलाश जी , भोली जी , ओम प्रकाश अंबूज ,बहन अनिता जी तथा सभी प्रखंड वासी ।