
पी न्यूज़ खबर का असर सीओ ने अलाव जलवाए है
पी न्यूज़ खबर का असर सीओ ने अलाव जलवाए है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड ,कलाली चौक ,बथान चौक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिंघिया अंचल के अंचलाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा काफी ठंड के अवसर पर अलाव जलवाने का काम किये है ।मौके पर अंचल कर्मी मुरारी ठाकुर भी मौजूद थे ।बताया गया कि आपदा विभाग के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलाने का निर्देश दिया गया था।बताते चले कि काफी ठंड पड़ने के बाबजूद सरकारी स्तर पर अलाव नही जलाने की खबर पी न्यूज़ पर प्रमुखता से प्रकाशन किये जाने पर आपदा विभाग ने मामले तो ततपरता से लेते हुए अलाव जलाने का निर्देश दिए थे