
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने से समाज में होता है सकारात्मक विचारधारा की सोच : सुभाषचंद्र यादव
*धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने से समाज में होता है सकारात्मक विचारधारा की सोच : सुभाषचंद्र यादव*
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मरांची उजागर पंचायत के मल्हीपुर ब्रह्मस्थान में नववर्ष के अवसर पर वर्षो पूर्व से चले आ रहे धार्मिक अनुष्ठान अष्टयाम महायज्ञ इस बार भी धुमधाम से भक्तिमय बातावरण में मनाया गया । अष्टयाम महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान को लेकर हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव कहते हैं कि समाज में धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से समाज में सकारात्मक सोच की उर्जा उत्पन्न होती है और इस तरह के आयोजन से समाज के लोग नववर्ष के अवसर पर एक जगह एकत्रित होते हैं एवं एक दूसरे को भक्तिमय बातावरण में बधाई तथा शुभकामनाएं देते हैं जिससे समाज में एक अच्छा संदेश उत्पन्न होता है । बताते चलें कि अष्टयाम महायज्ञ में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जमकर भाग लेते हुए भक्ति भाव में विभोर दिखें । मौके पर वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल , महेन्द्र यादव राणा , रामाशीष यादव , राम अकवाल यादव , पप्पू यादव , रामसागर यादव , मिन्टू यादव , रामाधार यादव , रामप्रीत ठाकुर , अरविन्द ठाकुर , कपिल यादव आदि समाज के गणमान्य लोगों ने अनुष्ठान में मौजूद रहे ।