
1 जनवरी 2023से 31दिसंबर2023तक जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा फ्री में मिलेगा राशन ।
1 जनवरी 2023से 31दिसंबर2023तक जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा फ्री में मिलेगा राशन ।
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताये की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा 1जनवरी2023से 31दिसम्बर2023तक फ्री में राशन मिलेगा जिसमे 4किलो चावल और 1 किलो गेंहू प्रति यूनिट मिलेगा।जिसपर किसी प्रकार का भुगतान नही करना है यदि डीलर अब मुफ्त में अनाज देंगे ।पहले जो डबल मिलता था एक रूपिया लेकर और एक मुफ्त में सो अब वह बन्द हो जायेगा।लाभुक किसी भी जन वितरण विक्रेता के दुकान से फिंगर देने के बाद राशन का उठाव कर सकते है।राशन लेने के बाद अपनी रसीद लेकर अंकित मात्रा की जांच कर ले।यदि कोई डीलर सरकारी नियम के अनुसार खाद्यान नही देकर कटौती किया करते है तो सरकार के गाइड लाइन जारी किए है जिसके अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत कर सकते है अथवा विभागीय टॉल फ्री न018003456194 या 1967 पर शिकायत दर्ज कर सकते है।