
कल ही ग्रीन पार्क स्टेडियम में धमाकेदार मैच का शुभारंभ होगा,
कल ही ग्रीन पार्क स्टेडियम में धमाकेदार मैच का शुभारंभ होगा,
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत अगरौल में सचिन मेडिकल के निकट ग्रीन पार्क स्टेडियम में अन्य वर्ष की भांति इस बार भी कल 3जनवरी को 11.30बजे दिन में धमाकेदार क्रिकेट टूर्नामेंट का सयोजन शुभारंभ होगा।उक्त मैच सिबैया बनाम सोनसा के बीच खेला जायगा।उक्त मैच का उदघाटन समाजसेवी मनोज सिंह और टुनटुन सिंह के द्वारा किया जायेगा।।