♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ताजपुर की गंभीर समस्या को लेकर माले विधायक दल उठाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष ये मांग – सुरेंद्र

समस्तीपुर : ताजपुर की गंभीर समस्या को लेकर माले विधायक दल उठाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष ये मांग – सुरेंद्र

 

समस्तीपुर : आजादी के 75 साल बाद भी पहुंचपथ से बंचित ताजपुर नगर एवं प्रखण्ड क्षेत्र के दलित गांव- टोले में ततकाल पहुंचपथ बनाने की मांग भाकपा माले विधायक 4 जनवरी को पटना में उठाएंगे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आहूत अनुसूचित जाति- जनजाति की उच्च स्तरीय बैठक में । इस आशय की जानकारी मंगलवार को देते हुए भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि इसे लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने एक सर्वे कर रिपोर्ट मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा के माध्यम से माले विधायकों के पास भेजा है । माले नेता ने बताया कि प्रखण्ड के सरसौना मुशहरी वार्ड -6 आधारपुर के मौलानाचक पोखर , फतेहपुर के दलित बस्ती वार्ड संख्या -10-11-12 हरिशंकरपुर बघौनी के अहलेतगमा पोखर पर बसे दलित बस्ती , नगर परिषद के मोतीपुर रविदास टोला वार्ड -16 एवं 27 रहीमाबाद वार्ड -9 एवं 20 समेत पहुंचपथ से बंचित प्रखण्ड एवं नगर परिषद क्षेत्र के पहुंचपथ से बंचित तमाम दलित – गरीब टोले में तत्काल पहुंचपथ की व्यवस्था करने की मांग माले विधायक दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करेंगे । माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भाकपा माले इस सवाल पर अंचल अधिकारी , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कई बार आवेदन दिया है साथ ही इस मुद्दे पर माले ने संघर्ष भी शुरू कर रखा है ।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By BootAlpha.com +91 84482 65129