
सिंघिया:वार्ड पार्षदों ने एसडीओ से नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की
सिंघिया:वार्ड पार्षदों ने एसडीओ से नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की
सिंघिया, इन दिनों ठंड व कोहरे से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहे पछुआ हवा से सुबह व रात का पारा रोज नीचे आ रहा है। मंगलवार को भी सूरज के नहीं दिखाई दिए, जिससे दिन का तापमान भी नहीं बढ़ पाया। सर्द हवाओं से कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहें हैं।वहीं ठंड से बचाव को लेकर सीओ अरूण कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत के कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था किया है , पर आमजन इसे प्रशासनिक खानापूरी मान रहे हैं। ऐसे में लोगों को ठंड से हो रही परेशानियों के मद्देनजर नगर पंचायत के नव निर्वाचित कुछ वार्ड पार्षदों का एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को एसडीओ ब्रजेश कुमार से मिलकर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 02 के खैरपुरा बजरंगबली मंदिर, वार्ड 04 में भगवती स्थान व आर एस हजारी पेट्रोल पम्प के पास टारा, वार्ड 05 में सुभाष चौक, वार्ड 06 में थाना के पश्चिम बजरंगबली स्थान, वार्ड 07 में मस्जिद व संजय चाय दुकान, वार्ड 12 में गुदाम चौक, वार्ड 13 में महादेव मंदिर के पास व वार्ड 14 में प्रदीप साव के चाय दुकान आदि स्थानों पर अविलंब अलाव जलाने की मांग की है।शिष्टमंडल में वार्ड 04 का पार्षद सतीश कुमार सिंह, वार्ड 02 का रंजीत साहू,वार्ड 05 का चन्देश्वर शर्मा, वार्ड 06 का जुली कुमारी, वार्ड 07 का अमित कुमार बैठा, वार्ड 12का अमित कुमार सिंह,वार्ड 13 का पार्षद मुन्नी कुमार कमती व वार्ड 14 का पार्षद दिलीप कुमार आदि शामिल थे।