
सिंघिया में पिकअप गाड़ी के ठोकर लगने से ट्रांसफार्मर चथरा चथरा हो गया
सिंघिया में पिकअप गाड़ी के ठोकर लगने से ट्रांसफार्मर चथरा चथरा हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड कार्यालय से थोड़ा आगे पावर हाउस जाने वाली रास्ते के समीप में एक पिकअप गाड़ी जिसका न0BR09M2892 है, के ठोकर लगने से बिजली ट्रांसफार्मर चिथारा
चिथारा हो गया है जिससे विष्णुपुर डीहा फीडर का बिजली लाइन बाधित हो गया है।घटना के बारे में बताया गया कि बिष्णुपुर डीहा के तरफ से तेज गति में चालक ने पिकअप गाड़ी लेकर सिंघिया की ओर जा रहे थे कि तेज गति में रहने के कारण संतुलन अनियंत्रित हो गया जिससे बिजली ट्रांसफार्मर में ही ठोकर मार दिया था।उक्त चालक के बारे में जेई कुमार गौरव ने बताया कि पांचो पुर के जितेंद्र कुमार था।फिलहाल लाइन चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा है सरकारी संपत्ति को क्षति की गई है सो चालक के विरुद्ध केश दर्ज की जायेगी।