♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शीतलहर व ठंड का जोरदार दस्तक पर कुशेश्वरस्थान विधानसभा के सभी चौक चौराहों पर अलाव जलाने और विकलांग बेबस लाचार और बृद्ध व्यक्तियों को कम्बल देने का मांग त्रिभुवन कुमार ने किया

*शीतलहर व ठंड का जोरदार दस्तक पर कुशेश्वरस्थान विधानसभा के सभी चौक चौराहों पर अलाव जलाने और विकलांग बेबस लाचार और बृद्ध व्यक्तियों को कम्बल देने का मांग त्रिभुवन कुमार ने किया*

 

प्रेस रिलीज जारी करते हुए अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहां शीतलहर को ध्यान में रखते कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुशेश्वरस्थान सतिघाट कुशेश्वरस्थान पूर्वी व विरोल अंचल के 8 पंचायत अंतर्गत सभी मुख्य चौराहे पर अलाव जलवाने का अनुरोध वही तीनों प्रखंड विकास पदाधिकारियो से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत में विकलांग बेबस लाचार व बृद्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर पंचायत वायज कंबल देने का अनुरोध किये है। उपरोक्त विषय से संबंधित अंचल अधिकारी महोदय को क्षेत्र बायज चौक चिगड़ी ठिठर चौक घरधौर दुर्गा मंदिर चौक घरदौर घाट। रामेश्वर चौक मौरकाही पकाही चौक फुटानी चौक कुबोटन बोहरवा चौक झाझरा दुर्गा मंदिर चौक मनोरीपुर चौक नारायणपुर दुर्गा मंदिर समैला चौक जाफरपुर चौक वरना चौक मैंनठा चौक गोठानी चौक पंचवटी चौक सोहरवा चौक मधुबन चौक मधुबन चौक पाइकाचारा चौक हरोली चौक चांदनी चौक सतीघाट चौक सतीघाट पंजाब नेशनल बैंक चौक मसानखोन चौक बड़गांव चौक ग्यासपुर चौक भदहर चौक नदियामी चौक महरीडी चौक लरांच चौक चातर चौक फुटानी चौक अधलाइर चौक विसरिया चौक खेसराहा चौक मोहिम् चौक कलना चौक कठवारा चौक औराही चौक सुल्तानपुर चौक सहित कुशेश्वरस्थान पश्चिमी क्षेत्र में पड़ने वाले चौक का विवरण उसके बाद कुशेश्वरस्थान पूर्वी का आसमा चौक कुशेश्वरस्थान चौक केवट गामा चौक छपरारपट्टी चौक सिसौना चौक उसरी घाट कोनिया चौक कोनिया घाट इटहर चौक पकड़िया चौक सुग्राईंन चौक जिरौना चौक महिसौत सिमरटोका चौक उजुआ घाट तेगच्च्छा चौक तिलकेश्वर चौक गोलमा डी चौक भरैंइन घाट भिंडवा चौक बिशुनिया चौक बर्निया चौक रैहपुरा चौक मलाहटोली सिसौना सिसौना पासवान चौक खलाशीन चौक भोलका चौक धर्मपुर चौक बहैरा चौक पिपरा चौक किशोरिया चौक कारगिल चौक करथुआ चौक सहित चौक जो कुशेश्वरस्थान पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है बिरौल प्रखंड में परने वाले कोटाई चौक हारते चौक कलना चौक कोरा चौक अकबरपुर बैंक चौक बलहा चौक पोखराम चौक उजटी चौक सोनपुर चौक पघाड़ी चौक नोदेगा चौक अफजल चौक सहित चौक जो बिरोल अंचल क्षेत्र में आता है
अतः अधिकारी कुशेश्वरस्थान सतिघाट अंचलाधिकारी कुशेश्वरस्थान पूर्वी व अंचलाधिकारी विरोल से अनुरोध करना चाहते हैं उपरोक्त दिए गए चौक जो महोदय के क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है उस पर ध्यान आकर्षित करते हुए अपने अपने क्षेत्रों के चौक पर शीतलहर को ध्यान में रखते हुए अलाव जलाने का कृपा किया वही प्रखंड विकास पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरोल से भी अनुरोध करना चाहते हैं संबंधित क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले पंचायत से विकलांग लाचार बेबस व्यक्ति को पंचायत बाइज चिन्हित कर कंबल देने का कृपा प्रदान करें इसके लिए संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आम जनता व हम अपने ओर हृदयपूर्वक आभार व ऋणी और प्रकट करते हैं।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By BootAlpha.com +91 84482 65129