
जहांगीरपुर पंचायत में सरकार के जन कल्याणकारी योजना की जांच रोसड़ा एसडीएम किये
जहांगीरपुर पंचायत में सरकार के जन कल्याणकारी योजना की जांच रोसड़ा एसडीएम किये
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत में सरकार के जन कल्याणकारी योजना की जांच करने पहुंचे रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ।उन्होंने पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किये उसके बाद जहांगीरपुर में चन्दन के जन वितरण दुकान वार्ड 8लगमा में पैक्स गोदाम,जहांगीरपुर ग्राम के वार्ड 7में जल नल योजना ,बेहट में निर्माण की जा रही कचरा प्रबंधन कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई अन्य जन कल्याणकारी योजना की जांच किये तथा मौके पर उपस्थित कर्मी को कई दिसा निर्देश भी दिये है।मौके पर पंचायत सेवक रामेश्वर शर्मा ,आवास सहायक राधेश्याम पंडित ,पंचायत समिति सदस्य मुकेश पासवान,पीआरएस सुबालाल यादव ,राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार ऋषि, डाटा ऑपरेटर सेखों ,वार्ड सदस्य मुकेश पासवान,नीतीश शर्मा, गोपाल सिंह,बूटलाल सहनी,बलवंत सिंह ,सुमन सिंह ,शशि सिंह, रमाकांत यादव चन्दन कुमार शर्मा अशोक सिंह के अलावे कई लोग मौजूद थे