
एसडीओ के निर्देश पर अवैध खनन के मामले में एक ट्रैक्टर को सिंघिया पुलिस ने जप्त किया
एसडीओ के निर्देश पर अवैध खनन के मामले में एक ट्रैक्टर को सिंघिया पुलिस ने जप्त किया
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआघाट पुल के पश्चमी भाग के समीप से मिट्टी लदी हुई एक ट्रैक्टर को रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने जप्त कर सिंघिया पुलिस को हवाले कर दिए है बताया गया कि उक्त ट्रेक्टर वाले प्रतिदिन करेह नदी के किनारे से बालू का अवैध खनन बिक्री किया करता था जिससे सरकार के राजस्व की छति हो रही थी । जिसपर रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने रंगे हाथ बालू लदी हुई ट्रेक्टर को पकड़ लिए तथा विधि सम्वत कारवाई करने का निर्देश सिंघिया थाने को दिए है अब खनन विभाग भी अवैध खनन किये जाने का कारवाई ट्रेक्टर मालिक के विरुद्ध करेंगे।