
सिंघिया पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 45 में अगरी जाति पर पिछड़ी जाति भारी पड़ेगा
सिंघिया पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 45 में अगरी जाति पर पिछड़ी जाति भारी पड़ेगा
क्योंकि सिंघिया 1,2 और3 पंचायत जो सामान्य जाति बाहुल था , अब सिंघिया नगर पंचायत में चला गया
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 45 का उपचुनाव इस बार रोचक देखने को मिलेगा। क्योंकि सूत्रों से जानकारी मिल रहा है कि इस उपचुनाव में सामान्य जाति से बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं उनकी संख्या लगभग आधा दर्जन होगा जिससे सामान्य जाति के वोट का बंदरबांट हो जाएगा वही पिछड़ी जाति में भी लगभग तीन से चार उम्मीदवार खड़ा होगा जिसमें एक व्यक्ति जो 1 वर्ष पहले से मतदाता लोगों से जनसंपर्क में जुटे हुए हैं और राजनीति का बड़े ही पाखंड जाने पहचाने नेता में गिने जाते हैं सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि पिछड़ी जाति पर इनका पकड़ बहुत अच्छा है जिस प्रकार पी न्यूज़ ने नगर पंचायत के चुनाव में अपनी प्रतिक्रिया दिए थे कि पिछली पर अगरी भारी पड़ गया था वही हाल यहां पर अगरी पर पिछड़ी जाति भारी पड़ेगा तथा कोई पिछड़ी जाति समुदाय को ही विजेता बनने की संभावना लग रही है, क्योंकि मतदाता लोग फेसबुक पर प्रचार प्रसार करने वाले लोगों से नफरत कर रहे हैं मतदाता लोगों ने नाम नहीं छापने की बातें बता कर बोल रहे हैं कि फेसबुकिया लोग अपने स्वार्थ में लीन है जनता को ठगने के लिए आ रहे हैं।