
ट्रेन में की शादी फिर पहुंची ससुराल, वहां के हालात देख उतर गया इश्क का खुमार
ट्रेन में की शादी फिर पहुंची ससुराल, वहां के हालात देख उतर गया इश्क का खुमार
बिहार में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. यहां शादी के दो दिन बाद ही प्रेमिका ने प्रेमी के साथ रहने से मना कर दिया और कागज पर लिखकर शादी तोड़ने की बात कहकर अपने घर लौट गई. प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन में शादी की थी. जब दोनों ने ट्रेन में शादी की थी तब इस अनोखी शादी को देखकर ट्रेन में बैठे दूसरे यात्री दंग रह गए थे. दरअसल भागलपुर के सुलतानगंज के रहने वाला युवक जो पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था ,उसे एक लड़की से प्यार हो गया.
प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई फिर एक दिन शादी करने के लिए घर से फरार हो गए. दोनों शादी के लिए एक महीने पहले फरार हुए थे और घरवालों से छुपकर पटना में रह रहे थे. इस दौरान दोनों एक मंदिर में शादी करने पहुंचे लेकिन दोनों के साथ अभिभावक नहीं होने के बाद मंदिर प्रबंधक ने उन्हें वहां शादी करने की इजाजत नहीं दी.
ट्रेन में प्रेमी प्रेमिका ने की शादी
इसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से अपने गांव जाने के लिए कहा. प्रेमिका भी इसके लिए राजी हो गई. दोनों पटना से दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सुलतानगंज के लिए रवाना हो गए. इस दौरान प्रेमिका ने कहा- बिना शादी किए गांव जाने पर लोग सवाल उठाएंगे, तो प्रेमी ने चलती ट्रेन में ही प्रेमिका की मांग भर दी. इस अनोखी शादी को देख ट्रेन के दूसरे यात्री हैरान रह गए. शादी के बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर सुल्तानगंज के पास स्थित अपने गांव लेकर पहुंच गया.
युवक के प्रेम में डूबी लड़की जिसने उसके लिए अपने मां-बाप, परिवार सबको छोड़ दिया था वह जब ससुराल पहुंची और प्रेमी के घर के हालात को देख घबरा गई, वह अपने फैसले पर पछताने लगी. इस दौरान लड़की की मां भी उसके संपर्क में थी वो उसे समझा बुझा कर घर लौटने के लिए लगातार मना रही थी. उसे पढ़ाई पूरी करने फिर शादी करने के लिए समझा रही थी. लड़की की मां ने कहा-सास-ससुर के भरोसे तुम कब तक रहोगी, जिस लड़के से शादी की हो वह बेरोजगार है. तुम्हारा कब तक ख्याल रख पाएगा. इसके बाद ट्रेन में शादी करने वाली लड़की ने प्रेमी के घर के हालात देखकर शादी तोड़ने का निर्णय ले लिया.
लड़की ने अपने ससुराल वालों से कहा कि वह युवक के साथ नहीं रहना चाहती है और यह शादी तोड़ना चाहती है. ससुराल वालों ने लड़की को खूब समझाया बुझाया लेकिन वह नहीं मानी. उसने कहा वह झांसे में आकर इस तरह का फैसला ले लिया था. अब मां के समझाने के बाद उसे हकीकत का पता चल गया है. अपनी पढ़ाई पूरी करने की बात कहते हुए युवती ने लड़के के घरवालों को शादी तोड़ने की बात लिखकर दी और फिर प्रेमी के घर छोड़कर अपने मां बाप के पास चली गई.