♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पटना से आए शूटरों ने 15 आदमखोर कुत्तों को ढूंढ-ढूंढकर मारी गोली

पटना से आए शूटरों ने 15 आदमखोर कुत्तों को ढूंढ-ढूंढकर मारी गोली

बिहार के बेगूसराय में कुत्ते आदमखोर हो गए हैं. कुत्तों ने यहां 50 से ज्यादा लोंगो को शिकार बनाया है. जिसके बाद आठ लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को एकबार फिर पटना से आए शूटर्र की टीम ने ग्रामीणों की मदद से 15 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया है. लोगों पर लगातार हो रहे कुतों के हमले के बाद जिला प्रशासन ने कुतों को मारने का निर्णय लिया. जिसके बाद वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की टीम मंगलवार को बछवाड़ा पहुंची. इसके बाद टीम ने यहां ग्रामीणों की मदद से कुत्तों को ढूंढकर गोली मार दी. बेगूसराय में कुत्तों के हमले से 3 दिन में 6 लोग घायल हो गए. इसमें एक महिला की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे पहले भी कुत्तों के हमले से 7 महिलाओं की मौत हो गई है.

कुत्तों के हमले से मरने वाली सभी महिलाएं
अभी तक कुत्तों के हमले में जिनलोगों की जान गई है वो सभी महिलाएं हैं. कुत्तों के डर से गांव की महिलाओं ने बाहर निकलना छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि इन कुत्तों के निशाने पर महिलाएं ज्यादा रहती है. यही वजह है कि कुत्तों के जानलेवा हमले में मारे गए सभी महिलाएं हैं. बताया जा रहा है कि खेत में काम करने के लिए अकेले जाने वाली महिलाओं पर कुत्तों का झुंड हमले कर देता है और फिर उनकी जान ले लेता है.

4 पंचायत में चला ऑपरेशन
सोमवार को महिला की मौत के बाद इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की थी. तब लोगों की शिकायत पर डीएम रोशन कुशवाहा ने पटना से शूटर्र की टीम बुलाई. इसके बाद इस टीम को लीड कर रहे शक्ति कुमार ने अपनी टीम और स्थानीय थाने की मदद से कुत्तों को मारने का ऑपरेशन शुरू किया. टीम द्वारा गांव के लोगों से आवारा कुत्तों के ठहराव के संबंध में जानकारी ली गई. इसके बाद तेघड़ा एसडीओ और डीएसपी से बात कर चयनित स्थानों पर कुत्ता खोजने का काम शुरु कर दिया गया. टीम ने 4 पंचायत में ढ़ूढ़कर 15 कुत्तों को मार गिराया. यह ऑपरेशन बछवाड़ा, कादराबाद, अरबा, भिखमचक और रानी पंचायत में चलाया गया.

इससे पहले 23 दिसंबर को पटना के शूटर्स ने ही 12 कुत्तों को मारा था. दरअसल बेगूसराय के बछवाड़ा इलाके में आवारा कुत्तों का झुंड आदमखोर हो गया है. कुत्तों का यह झुंड अकेले आदमी खास कर महिलाओं को देखकर उसपर हमले कर देता है फिर नोंच-नोंच कर उसकी जान ले लेता है. पिछले कुछ दिनों में यहां आठ लोगो की कुत्तों ने इस तरह से जान ले ली.


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By BootAlpha.com +91 84482 65129