
संपादकीय :—– के के संजय सिंघिया प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 45 का समुचित विकास नहीं हो पाया है।
संपादकीय :—– के के संजय
सिंघिया प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 45 का समुचित विकास नहीं हो पाया है।
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 45 का समुचित विकास नहीं हो पाया है जबकि दो बार पिछड़ी जाति गरीब गुरबा के नेता शंभू साहू जीतकर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एक बार शिक्षा के मसीहा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर जवाहर प्रसाद सिंह भी नेतृत्व किए हैं लेकिन वह गरीब लोगों के जीवको पार्जन के लिए रिक्सा दिलवाने के साथ-साथ पैर से लाचार व्यक्तियों के लिए भी ट्राई रिक्सा दिलवाने का काम किए ,भाजपा नेता कौशल सिंह की धर्मपत्नी चंदा देवी निवर्तमान में एक बार प्रतिनिधित्व कर चुकी है तो वह भी विकास के नाम पर डाक बंगला परिसर में एक विवाह भवन एवं बेरोजगार लोगो को दुकान खोलने के लिये कई शेड बनवाने का काम की है। फिर भी यह क्षेत्र चौमुखी विकास के नाम पर अभी भी पिछड़ी हुई है, इस बार उप चुनाव को लेकर भावी उम्मीदवार लोग बढ़-चढ़कर जनसंपर्क कर विकास करने का महिमा मंडप कर रहे हैं लेकिन जीतने के बाद वह अपने वादा भूल जाएगी ऐसे ऐसे भावी उम्मीदवार को जनसंपर्क के दरमियान सुनने को मिल रहा है कि हम बड़े ओहदे पद पर नौकरी कर रही थी जिसे छोड़कर समाज सेवा करने आई हूं क्या भरोसा किया जाए कि जो लाभ के पद पर रहने के बाद उस पद को छोड़ सकती है तो कभी भी जनता को भी पीछे छोड़ सकती है। साथियों उस समय वह समाज सेवी कहां थी जब प्रलयंकारी कारोना के समय सिंघिया के लोग त्राहिमाम थे सबसे अच्छा तो उन्हें कहा जाए जो सिकंदर आलम मुसलमान रहने के बावजूद हिंदुओं के लिए ऑक्सीजन एंबुलेंस का मदद किया था।