
रॉयल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की मनाई गई तीसरी वर्षगांठ
रॉयल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की मनाई गई तीसरी वर्षगांठ
दरभंगा–आज शहर के खान चौक स्थित रॉयल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की तीसरी वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई। वर्षगांठ के मौके पर शहर के नवनिर्वाचित मेयर अंजुम आरा व डिप्टी मेयर नाजिया हसन और हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर दिलशाद अनवर ने संयुक्त रूप से केक काटा। वहीं उपस्थित लोगों में मिठाईयाँ बाटी। मौके पर नवनिर्वाचित मेयर अंजुम आरा और डिप्टी मेयर नाजिया हसन ने संयुक्त रूप से कहा कि रॉयल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर लगातार समाज हित में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस हॉस्पिटल के खुलने के बाद विश्व स्तर के सभी इलाज यहां आम लोगों को सस्ते दर पर हो जाता है। पहले जहां लोगों को जिस इलाज के लिए पटना, दिल्ली जैसे बड़े-बड़े शहरों में जाना पड़ता था वहीं अब सभी तरह के इलाज यही हो जाते हैं। डॉक्टर दिलशाद अनवर ने तो दिल्ली, पटना आदि बड़े शहरों से रिटर्न हुए मरीजों को अपनी कुशलता से उन्हें ठीक कर दिया है। इसलिए ऐसे हॉस्पिटल का समाज में रहना समाज के लिए बेहतर है। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव सरफराज अनवर, डॉ एजाज़, डॉ शाकिर अहमद, डॉ इंतेख़ाब, डॉ इरशाद, डॉ शादाब रेज़ा, डॉ रफी नश्तर, डॉ एजाज़ आलम, डॉ तारिक़ रेज़ा, डॉ आले इमरान, अहमद रशीद, पप्पू सरदार, पूर्व वार्ड पार्षद शाहिद रब, नौशाद आलम उर्फ तनवीर, मो.अनवर करीम, दिलनवाज़ अनवर, मो.मुजाहिद हुसैन, मो.इश्तेयाक, निज़ामुद्दीन कुरैशी, मो.अंसारुल हक़ उर्फ अज्जू बाबू, मो.असद आदि हॉस्पिटल के तमाम स्टाफ उपस्थित थे।