
मुखिया के मनमानी और दबंगगिरी देखना है तो सालेपुर में देखिये बिना कार्यकारणी के पास योजना पर काम किया गया
मुखिया के मनमानी और दबंगगिरी देखना है तो सालेपुर में देखिये बिना कार्यकारणी के पास योजना पर काम किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत में मुखिया का दबंगगिरी और मनमानी देखने को मिल रहा है कि कार्य स्थल पर बिना योजना का स्टीमेट बोर्ड लगवाए ही नाली निर्माण की गई उक्त काम सरपंच जगदीश चौपाल के घर के सामने मुख्य सड़क से लेकर अंदर गणेश चौपाल के घर तक किया गया है। कार्य स्थल पर काम कर रहे मजदूरों एवं अन्य लोगो को भी जानकारी नही है कि यह कार्य किस योजना से की गई।सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बिना कार्यकारणी से स्वीकृत ही यहाँ पर नाली निर्माण की गई है।बताते चले कि यहाँ पर नाली निर्माण किये जाने से सरकार के महत्वपूर्ण योजना जल नल का पाइप और टोटी भी छतिग्रस्त हो चुका है