
मंगलगढ़ के निकट बालू लदी ओवरलोड ट्रक एक्सीडेंट हो गया है
मंगलगढ़ के निकट बालू लदी ओवरलोड ट्रक एक्सीडेंट हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ के निकट रोसड़ा दुधपुरा मुख्य सड़क मार्ग में बालू लदी हुई ओवरलोड ट्रक एक्सीडेंट हो गया है बाल बाल चालक और खलासी बच गया ।घटना के बारे में बताया गया कि उक्त ट्रक पर ओवरलोड बालू लदी हुई थी तथा गाड़ी को तेजगति में रहने के कारण संतुलन अनियंत्रित हो गया जिससे मंगलगढ़ में मोर के निकट एक्सीडेंट हो गया।मौके कई लोग देखने पहुंच गए ।परिवहन विभाग के लापरवाही बरते जाने के कारण रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग पर दिन प्रतिदिन सैकड़ो ओवरलोड बालू गिटी लदी हुई ट्रक का परिचालन होता है।