
अब समस्तीपुर में अपराधियों का खैर नही ,एसपी विनय तिवारी ने बुलेट से किया निरीक्षण
अब समस्तीपुर में अपराधियों का खैर नही ,एसपी विनय तिवारी ने बुलेट से किया निरीक्षण
बिहार के समस्तीपुर जिले में आये दिन प्रतिदिन बराबर अपराध की घटना हो रही थी जिसपर बिहार सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिये तेज तर्रार एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर का कमान सौंप दिया अब समस्तीपुर जिले दिखने लगा है पुलिसिया करवाई जब जिले के पुलिस कप्तान ही बुलेट पर सवार होकर जांच करने निकल पड़ते है तो उनके नीचे के अधिकारियों में भी काम करने की जज्बा रहेगी साथ ही ऊँचाधिकारी का भय भी रहेगा तथा अपराधियो को भी घटना करने पर सोचना पड़ेगा।क्राइम कंट्रोल करने के मकसद से ही जिला पुलिस कप्तान ने पूरे समस्तीपुर नगर थाना मुफसिल और मथुरापुर ओपी क्षेत्र समेत कई जगह का जायज़ा लेते हुए कई होटलों और लॉज में भी छापेमारी किये है।जिसमे एसपी विनय तिवारी ने पुष्टि किये है कि एक होटल से शराब भी बरामद किया गया है ।