
पी न्यूज़ खबर का असर ,भोरहा में जेसीबी ट्रेक्टर जप्त
पी न्यूज़ खबर का असर ,भोरहा में जेसीबी ट्रेक्टर जप्त
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के अंतर्गत भिरहा पूर्व पंचायत के भोरहा ग्राम स्थित करेह नदी किनारे बांध के समीप बालू माफिया द्वारा जेसीबी से अवैध बालू खनन किये जाने पर अभी अभी कुछ देर पहले जिला से खनन विभाग के अधिकारी रोसड़ा के सीओ आम्रपाली यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर 2ट्रेक्टर को जप्त कर रोसड़ा थाने के हवाले कर दिए तथा जेसीबी के चालक और एक ट्रैक्टर के चालक ने उक्त टीम को देखते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।जिसपर जेसीबी और एक ट्रेक्टर का नम्बर लिखकर चले गया ।बताते चलें कि इस जगह पर जेसबी से अवैध रूप से बालू मिटी खनन कर बिक्री किये जाने की खबर को पी न्यूज़ पर प्रकाशन किये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मुख्य सचिव अमीर सुब्हानी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कारवाई करने का निर्देश खनन विभाग के सचिव को दिए थे।इस मामले को लेकर रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार को भी अवगत कराया गया था तो उन्होंने भी कार्रवाई करने का आश्वाशन दिए थे।