
लगमा दुर्गास्थान के निकट करेह नदी किनारे जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है
लगमा दुर्गास्थान के निकट करेह नदी किनारे जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के लगमा ग्राम स्थित दुर्गास्थान के निकट करेह नदी के किनारे दबंग लोगो के द्वारा अवैध रूप से जेसीबी से मिट्टी बालू का खनन कर बिक्री की जा रही है।जिससे सरकार को लाखो रुपिया राजस्व की छति हो रही है वही तटबन्ध भी कमजोर हो रहा है।जबकि बाढ़ के समय मे यहाँ पर तटबन्ध का नाजुक स्थिति हो गया था।कई लोगो ने बताया कि जेसीबी संचालक को दबंग होने के कारण खुलकर शिकायत नही कर पाते है ।वही बलबंत सिंह ने जांच कर करवाई किये जाने की मांग खनन विभाग से किया है