
सिंघिया पुलिस ने 6कार्टून विदेशी शराब के साथ एक 4चक्का गाड़ी को भी बरामद किया
सिंघिया पुलिस ने 6कार्टून विदेशी शराब के साथ एक 4चक्का गाड़ी को भी बरामद किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के आंकोपुर से सिंघिया पुलिस ने 6कार्टून विदेशी शराब के साथ एक चार चक्का गाड़ी को भी बरामद किया है।वही कारोबारी फरार हो गया।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने पुष्टि करते हुए बताए कि गुप्त सूचना पर जांच करने पहुंचा तो एक चार चक्का गाड़ी स्विफ्ट में 6कार्टून विदेशी शराब रखा पाए जिसपर उसे बरामद कर लिया गया तथा शराब कारोबारी रामु यादव मौके से फरार हो गया था उत्पाद अधिनियम के तहत केश दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है ।जल्द ही शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।