
रोसड़ा सिंघिया कुशेश्वर स्थान मार्ग पर निर्गत टाइमिंग परमिट पर बसों का परिचालन करवाने की मांग एसडीओ से किया गया है।
रोसड़ा सिंघिया कुशेश्वर स्थान मार्ग पर निर्गत टाइमिंग परमिट पर बसों का परिचालन करवाने की मांग एसडीओ से किया गया है।
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा सिंघिया कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग पर संयुक्त आयुक्त सह सचिव परिवहन प्राधिकार दरभंगा द्वारा बसों के निर्गत टाइमिंग परमिट पर संचालन करवाने की मांग रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार से किया गया है ।शिकायत कर्ता संजय कुमार एवं संजय सिंह का यह भी आरोप है कि जो बड़े बड़े बस मालिक है जिनके पास कई बसें है वह निर्गत टाइमिंग परमिट पर बसों का संचालन नही कर कई बसों को रिजर्व में अथवा गौहाटी संचालित करवाने का काम कर रहे है वो भी बिना टीपी परमिट को।तथा जिस बस का टाइमिंग है उस टाइमिंग पर दूसरे बसों का परिचालन करते है।शिकायत कर्ता सिंघिया प्रखण्ड के जहांगीरपुर ग्राम के निवासी संजय कुमार और शुम्भा ड्योढ़ी के निवासी संजय कुमार सिंह है