
सिंघिया प्रखंड के पश्चमी जिला परिषद क्षेत्र45के भावी उमीदवार द्वारा दलित को अपमानित करने पर सीएम ने लिए संज्ञान
सिंघिया प्रखंड के पश्चमी जिला परिषद क्षेत्र45के भावी उमीदवार द्वारा दलित को अपमानित करने पर सीएम ने लिए संज्ञान
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम के टुनटुन सिंह के धर्म पत्नी अर्चना कुमारी जो सिंघिया प्रखंड के पश्चमी जिलापरिषद क्षेत्र संख्या45 के भावी उमीदवार होने के दौरान जन सम्पर्क अभियान के तहत एक न्यूज पोर्टल पर अनुसूचित जाति के लोगो के बारे में अपमान जनक बाते बोली है जिससे अनुसूचित जाति के लोगो को खेद पहुंचा और वे लोग उसके भाषा से मर्माहत हो गया जिस खबर को पी न्यूज़ पर प्रकाशन किये जाने पर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को जांच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिए है।