♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मैरी के ‘तिलवा’ पर आया अरविंद अकेला कल्लू का दिल, तो मच गया बवाल

मैरी के ‘तिलवा’ पर आया अरविंद अकेला कल्लू का दिल, तो मच गया बवाल

युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का दिल इस गुलाबी सर्दी में खूबसूरत अदाकारा मैरी के तिल पर आ गया है, जिसके बाद तो बवाल मचना तय था। हुआ भी यही, जब कल्लू के फैंस को इस बात की जानकारी मिली। कल्लू इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर है, ऐसे में उनका दिल किसी पर आ जाए तो बवाल होना जायज है। रियल लाइफ में नहीं रील लाइफ में हुआ है। हम बात कर रहे हैं कल्लू के नए रिलीज गाना ‘तिलवा’ की, जो एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और वायरल होना शुरू हो गया है।

लिंक : https://youtu.be/1ted-i5TZgY

अरविंद अकेला कल्लू का न्यू रिलीज गाना ‘तिलवा’ बेहद एंटरटेनिंग और आकर्षक है। इस गाने में भोजपुरी की नई दिवा मैरी की एंट्री हुई है, जिनके साथ कल्लू की केमिस्ट्री फ्रेश और कमाल की लग रही है। दर्शकों को यह गाना भी बेहद पसंद आ रहा है और इन दोनों की केमिस्ट्री भी उन्हें खूब भा रही है। इस गाने में कल्लू के साथ साल 2022 में हिट पर हिट देने वाली सिंगर अनुपमा यादव की आवाज है जिसके साथ कल्लू की प्लेबैक सिंगिंग मास अपीलिंग लग रही है। इसका फायदा गाने को भी मिलता दिख रहा है और गाना तेजी से रिकॉर्ड बनाने की दिशा में अग्रसर है। इस गाने की खास बात एक और भी है कि इसमें मकर संक्रांति की भी झलक तिल के माध्यम से दिखाई दे रही है। गाने के म्यूजिक वीडियो को बेहद क्रिएटिव ढंग से बनाया गया है

जिस वजह से इसका असर दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा रहा है।

आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव का यह गाना ‘तिलवा’ आज ही रिलीज हुआ है। इस गाने का लिरिक्स प्रभु विष्णुपुरी में तैयार किया है एल। गाने में म्यूजिक मशहूर संगीतकार आर्य शर्मा ने दिया है। इस गाना के पी आर ओ रंजन सिन्हा है। डीओपी आर आर प्रिंस है जबकि कोरियोग्राफर मशहूर नृत्य निर्देशक कानू मुख़र्जी है। कंपोजर शक्ति सोना है।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By BootAlpha.com +91 84482 65129