
भिरहा पूर्व पंचायत के मछीरहि में सड़क काघटिया काम किये जाने पर ऊंच स्तरीय जांच की जायेगी,सीएम ने लिया संज्ञान
भिरहा पूर्व पंचायत के मछीरहि में सड़क काघटिया काम किये जाने पर ऊंच स्तरीय जांच की जायेगी,सीएम ने लिया संज्ञान
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के अंतर्गत भिरहा पूर्व पंचायत स्थित मच्छी रही में संवेदक के द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य नही की गई जिस पर पी न्यूज़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खबर प्रकाशन किया था।खबर प्रकाशन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए आरईओ सचिव को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए है