
बलहा मुसहरी में सीमेंट लदी हुई ट्रक एक्सीडेंट हो गया है
बलहा मुसहरी में सीमेंट लदी हुई ट्रक एक्सीडेंट हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग एसएच88पर बलहा मुसहरी में सीमेंट लादी हुई ट्रक एक्सीडेंट हो गया है जिसमे चालाक और खलासी भी चोटिल हो गया।घटना के बारे में वहाँ उपस्थित स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रक को तेजगति रहने के कारण सड़क का मोर टरलिंग रहने के कारण स्पीड नियंत्रित नही होने के कारण दुर्घनाग्रस्त हो गया है।चुकी ओभर लोड सीमेंट लदी हुई थी।बताते चले कि इस जगह पर पूर्व में भी कई गाड़ी एक्सीडेंट हो चुका है जिसमे 4लोगो का मौत हो गया था।