
सिंघिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,भारी मात्रा में शराब के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया
सिंघिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,भारी मात्रा में शराब के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी को बड़ी सफलता मिली है।भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिए है।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने पुष्टि करते हुए बताए कि गुप्त सूचना पर सत्यापन करवाया गया तो मामला सत्य मिला, बोरही में गुलटू सिंह के मुर्गा फार्म के पास बने ईंट करकट के डेरा से कुल83कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया तथा मौके पर उपस्थित2 शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिसका पहचान सिंघिया के सोनू कुमार और इंद्रजीत साहू के रूप में की गई है।उत्पाद अधिनियम के तहत केश दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।इस प्रकार पुलिसिया कार्रवाई किये जाने पर शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।