
सिंघिया पश्चमी जिला परिषद क्षेत्र45के भावी उमीदवार निर्मला ने जोर शोर से जन सम्पर्क अभियान कर रही है
सिंघिया पश्चमी जिला परिषद क्षेत्र45के भावी उमीदवार निर्मला ने जोर शोर से जन सम्पर्क अभियान कर रही है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के पश्चमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या45 के भावी उम्मीदवार निर्मला देवी ने चुनाव लड़ने की तैयारी में पूरे जोर शोर के साथ जन सम्पर्क अभियान कर एंडी चोटी एक कर दी है।उन्होंने बताई की हम जनता के बातों पर चुनावी मैदान में उतर गई।मुझे किसी भी भावी प्रत्यासी से किसी प्रकार का टक्कर नही है।जो भी भावी प्रत्यासी जन सम्पर्क अभियान में है उसे जनता मालिक का आशीर्वाद नही मिल रहा है सिर्फ मुझे ही जनता मालिक का आशीर्वाद मिल रही है।चुकी पिछले चुनाव में भी बहुत कम वोटो से हार का सामना करना पड़ गया था।मेरे पति पूर्व मुखिया अरविंद यादव तथा मेरा पुत्र आशुतोष यादव और सचिन यादव ने बराबर जनता के बीच समाजसेवा करने का काम किये है और करते रहेंगे।जब मेरे पति मुखिया थे तो गरीबो को मिलने वाला आवास में बिचौलियागिरी को समाप्त कर घर बनवाने का काम किये।इस बार भी जनता मालिको के आशीर्वाद से जीत होने पर भ्रस्टाचारी समाप्त कर क्षेत्र का चौमुखी विकास करूंगी।