
सोहरवा घाट चौक पर कमला नदी पर बने पूल टूट गया है
सोहरवा घाट चौक पर कमला नदी पर बने पूल टूट गया है
*कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतीघाट राजघाट मुख्य मार्ग के सोहरवा घाट चौक कमला नदी पर बने पूल टूट गया है*
स्थानीय त्रिभुवन कुमार ने कहा सती घाट राजघाट मुख्य मार्ग की लड़ाई विगत साल से लड़ रहे हैं जिस आलोक में बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी 2021 विधानसभा उपचुनाव में सड़क का शिलान्यास किया उसके बाद से संवेदक काम प्रारंभ करने के उपरांत विगत डेढ़ साल होने के बावजूद भी 5% काम पूरा नहीं कर सका संवेदक की संपूर्ण लापरवाही प्रोजेक्ट मैनेजर की तानाशाही के वजह से या घटना का अंजाम हुआ है इस पुल टूट जाने से जिससे लगभग 10 पंचायत और चार जिला का संपर्क टूट गया है। यह सड़क एकमात्र प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय जाने का संसाधन है हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं ऐसे लापरवाह संवेदक जो आपके पार्टी का सदस्य है वैसे लोगों को इस कार्य में क्यों लगाए जिस वजह से यह घटना का अंजाम आज चरम सीमा पर हुआ है इस पुल को टूट जाने से पूरे क्षेत्र के अंदर त्राहिमाम मचने लगा है आज क्षेत्र के अंदर किसी को इलाज कराने की जरूरत पड़ेगा आखिर किस मार्ग से जाएगा किसी को डॉक्यूमेंट्री काम से जिला मुख्यालय जाना हो प्रखंड मुख्यालय जाना हो तो किस मार्ग से जाएगा इसमें लगे संवेदक को तुरंत बर्खास्त करें और दोषी अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई करें।