
दो शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समस्तीपुर में दो शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र का है जहां दो दिन पुर्व रोसड़ा शहर के बस स्टैंड स्थित सुधा दुकान में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था । जिसके बाद पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। रोसरा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि रोसरा बस स्टैंड स्थित सुधा कार्नरों से लाखों की सामान चोरी कर लिया था। घटना के बाद चोरों की गिरफ्तारी एक टीम गठन किया गया। उक्त टीम ने गुप्त सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों चोरों के निशानदेही पर बैटरी,इन्वर्टर एलईडी के साथ नगद राशि बरामद कर लिया गया हैं। चोरी में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।