
सिंघिया बाई पास में टेम्पू एक्सीडेंट होने से2लोगो की मौत हो गया
सिंघिया बाई पास में टेम्पू एक्सीडेंट होने से2लोगो की मौत हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित बाईपास के निकट सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर एक टेम्पू एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था मृतक की पहचान सिंघिया नगर पंचायत के स्वर्गीय जनक सदा के पुत्र चलितर सदा के रूप में की गई जिसे सिंघिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया ।तथा घायल व्यक्ति को सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाये तो डॉक्टर ने स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया।लेकिन उसका भी इलाजरत मृत्य हो गया है इसका पहचान सिंघिया नगर पंचायत के ही मगनू सदा के पुत्र बजरंगी सदा के रूप में की गई है।इस घटना पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मिंकू कुमारी के पति सिंटू कुमार ,उप मुख्य पार्षद के पति विक्की साहू ,वार्ड पार्षद निरंजन सिंह गुड़ु सिंह अमित बैठा ,बैजू मण्डल के अलावे अन्य कई गणमान्य लोग पहुँचकर सांत्वना दिए है