
सिंघिया में एक खाद दुकान का लाइसेंस रद्द और दो को रद्द करने की अनुसंशा किया गया
सिंघिया में एक खाद दुकान का लाइसेंस रद्द और दो को रद्द करने की अनुसंशा किया गया
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत फुलहरा पंचायत स्थित फुलहरा में प्रभास चौधरी का चौधरी खाद बीज भंडार संचालित दुकान का लाइसेंस जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा रदद् कर दिया गया है चुकी अनिमितता पाए जाने पर ही लाइसेंस रदद् किया गया।वही सिंघिया में मेसर्स हरिओम इंटर प्राइजेज खाद दुकान जिनका प्रोपराइटर संजीव सिंह और राम उदय सिंह है को रद्द करने के लिये अग्रसारित प्रतिवेदन भेज दिया गया है तथा पिपरा में संचालित सत्यम खाद भंडार दुकान के लाइसेंस रद्द करने के लिये भी अनुसंशा कर दिया गया है इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नौशाद अहमद ने बताए कि इस दोनों दुकान को बराबर बन्द रहने और स्पष्टीकरण के जबाब नही दिये जाने पर अनुबन्ध रद्द करने के लिए जिला को प्रतिवेदन अग्रसारित कर दिया गया है चुकी इनलोगो के द्वारा भी काफी अनिमितता और मनमानी ढंग से गड़बड़ी की गई थी