
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक किया गया
जिला परिवहन विभाग समस्तीपुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत युवा कला आश्रम एवं प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वाधान में काशीपुर बस स्टैंड टेंपो स्टैंड आदि जगहो पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया |नुक्कड़ नाटक की कला जत्था टीम में,,रौशन सहनी जयदीप, शिवम् झा,डी.के. राय, अभिनंदन, के.के एस, राजा लोग शामिल थेl एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू एवं युवा कलाश्रम के सचिव लक्ष्मण कुमार ने मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है थोड़ी सी गलती के कारण सड़क दुर्घटना होती है और हम अचानक दुनिया से चले जाते हैं बगैर हमलेट और बगैर सीट बेल्ट के कभी भी गाड़ी ड्राइव नहीं करनी चाहिए|