
दरभंगा डीएम Darbhanga D.M.से सहोरबा में नाव परिचालन करवाने की मांग त्रिभुवन ने किया है
दरभंगा डीएम Darbhanga D.M.से सहोरबा में नाव परिचालन करवाने की मांग त्रिभुवन ने किया है
कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा की सहोरबा घाट में कमला नदी पर बने पुल टूट जाने के कारण जनताओं की समस्या काफी बढ़ गई है इस परिस्थिति में और हालात को देखते हुए दरभंगा के डीएम से जनहित में तत्काल आधा दर्जन बड़ा और छोटा नाव बहाल करवाने की अनुरोध किये है साथ ही उक्त स्थल के बगल में डायवर्शन बनाकर यातायात को पूर्णतः बहाल करने का मांग किया है वही कुछ निजी लोगो के द्वारा नाव परिचालन में मनमानी पैसा वसूली करने की जानकारी मिल रही है जो बेहद दुखद है इस दुख की घड़ी में स्थानीय व्यक्तियों को भी हालात और परिस्थिति के अनुकूल जनता ओं की सेवा करनी चाहिए