
यूपी में अभी और बढ़ेगी ठिठुरन, 18 से पाला और 22 जनवरी से बारिश के आसार
मकर संक्रांति के बीतते ही मौसम का भी रुख बदला है। दिन के समय खिली धूप से मौसम में गर्मी रही। वहीं, शीतलहर के चलते रात के समय पारा पांच डिग्री तक गिर गया। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 जनवरी की सुबह तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पाला पड़ सकता है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार, तराई बेल्ट समेत कई जिलों में जब न्यूनतम तापमान चार डिग्री से भी कम चला जाए तब सतह पर कोहरे की बर्फ रूपी पतली परत जमने लगती है। इसे पाला पड़ना कहते हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 18 जनवरी तक पाला पड़ सकता है और शीतलहर के भी आसार हैं। यह शीतलहर आगे चलकर प्रदेश के बांदा, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी समेत कई दक्षिणी जिलों में भी जारी होगी। दानिश के अनुसार इसी तरह यदि मौसम बना रहा तो 22 जनवरी से प्रदेश भर में छिटपुट बारिश के आसार हैं। बूंदाबांदी की शुरुआत मध्य प्रदेश से सटे जिलों के साथ दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में होगी। यह बारिश लगभग तीन दिनों तक रह सकती है।