
बिष्णुपुर क्योटहर पंचायत में बाइक चोरी होने की शिकायत थाने में किया गया
बिष्णुपुर क्योटहर पंचायत में बाइक चोरी होने की शिकायत थाने में किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर क्योटहर पंचायत स्थित परहट ग्राम से बाइक चोरी होने की शिकायत सिंघिया थाने में की गई है।इस संदर्भ में परहट ग्राम के मो0 कबीर ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है कि अन्य दिन के भांति कल शाम में परहट ग्राम के आता मोहम्मद पिता अब्दुल रज्जाक के घर पर अपना मोटरसाइकिल BR33P3057 को लगाकर घर चला गया तथा जब आज सुबह आया तो देखा कि मेरा मोटरसाइकिल गायब है काफी खोजबीन किया लेकिन नही मिला किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है।थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने बताया कि बाइक चोरी होने का लिखित आवेदन मिला है जांच पड़ताल की जा रही है