
वित्त मंत्रालय में जासूसी करने वाला डेटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार
वित्त मंत्रालय में जासूसी करने वाला डेटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय से संबंधित संवेदनशील जानकारी लीक करने वाले एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारी डेटा एंट्री ऑपरेटर सुमित को पैसे के बदले जासूसी गतिविधियां करने और विदेशों को क्लासीफाइड डेटा प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल वह वित्त मंत्रालय से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं शेयर करने के लिए करता था. आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जासूसी की घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब कुछ दिन बाद ही 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने वाली हैं. ऐसे में मंत्रालय में बजट से संबंधित डेटा हो सकता है, जिसका गोपनीय रहना बेहद आवश्यक है.