
जिबुडीहली में बाइक चोरी करने आये चोर ने अपना बाइक भी छोड़कर फरार हो गया
जिबुडीहली में बाइक चोरी करने आये चोर ने अपना बाइक भी छोड़कर फरार हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के जिबुडीहली में बुधवार के रात्री में एक बाइक पर सवार 3लोग जिबुडीहली ग्राम पहुंचे तो सुभाष साहू ने उसे पूछा क्या हुआ है तो वे लोग उन्हें बताया कि बाइक में पेट्रोल समाप्त हो गया।जब सुभाष सोने चला गया तो फिर वे लोग जो चोर थे फिर वापस लौटकर सुभाष साहू के मोटरसाइकिल लेकर भागने की कोसिस कर रहा था की चोर के हरकत से बाहर निकला तो देखा बाइक लेकर चोर जा रहा था कि उसने चोर चोर का हल्ला किया तो चोर ने इसके बाइक को छोड़ दिया यहां तक कि जिस बाइक से चोर आया था उसे भी छोड़कर फरार हो गया जिसपर वे इसकी जानकारी सिंघिया थाने को देते हुए चोर के बाइक को थाने के हवाले कर दिया है।बताते चले कि इससे एक दिन पूर्व में इसी क्योटहर पंचायत के परहट के मो0 कबीर का बाइक चोरी किया गया था