
सिंघिया में चन्दा मांगने वाले कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है
सिंघिया में चन्दा मांगने वाले कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिंघिया बाजार में आजकल चंदा मांगना लोगो का फैशन हो गया है लोग चन्दा मांगने के लिये भारी वाहन ट्रक के आगे आकर रोकने का काम करता है यदि उस समय उक्त
ट्रक का ब्रेक फेल हो जायेगा तो चन्दा मांगने वाले उनलोगों को हादसे का शिकार होने से कोई रोक नही सकता है।आजकल सरस्वती पूजा के नाम पर चन्दा वसूल किया जा रहा है।जबकि मुख्य सड़क मार्ग पर चन्दा वसूलना गैर कानून अपराध है