
भारतीय काँग्रेस पार्टी का भारत जोड़ो यात्रा समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड अन्तर्गत वल्लिपुर उच्य विद्यालय पहुँचा ।
भारतीय काँग्रेस पार्टी का भारत जोड़ो यात्रा समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड अन्तर्गत वल्लिपुर उच्य विद्यालय पहुँचा । जहाँ पूर्व केंद्रीय मंत्री भगत चरन दास को किसानो के प्रतिक चिन्ह हल सिद्धार्थ क्षत्रिय ने भेट किया।वल्लिपुर गाँव में स्थानीय ग्रमीण एवं कार्यकर्ताओं ने जोड़दार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से गगनचुम्बी नारे लगा रहे थे । कृषि रोड मेप की तरह फुल माला एवं ट्रेक्टर ट्रोली पर संगीत के साथ साथ उत्साहित कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे । भारत जोड़ो यात्रा में सामिल नेताओं ने राहुल गाँधी आगे बढो हम सब तेरे साथ है । तद उपरांत मुख्य सड़क होते हुए करेह नदी पर कर दरभंगा निकाल गया ।जहाँ चाय के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी भगत चरण दास ने कार्यकर्ताओं के मनोबल से उत्साहित होकर कहा कि भाजपा नेताओ ने देश के युवाओ को ठगा हैं युवा उन्हें बता देंगें की युवा शक्ति क्या है। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा अनिता राम आभा ठाकुर ,ठाकुर मनोज भरद्वाज,पूर्व जिला अध्यक्ष राम कलेवर सिंह,घनंजय चौधरी पूर्व विधायक सुधीर चौधरी ,पूर्व विधायक मनोज सिंह,सरोजसिंह, दिनेश ठाकुर ,विजेंदर पासवान,अरविंद कुमार मुकुल ,राम बिलास राय ,देवता देवी समेत बड़ी संख्या में नेता एवं कार्य कर्ता थे। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय के नेतृत्व में एरौत गाँव से सैकड़ो युवा दरभंगा सीमा तक तिरंगा थामे भारत जोड़ो नफतत छोड़ो ।कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा में भाड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नेता के साथ साथ आम लोग भी सामिल थे ।बैंड बाजा की धुंध पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर ठूमके लगाये।जय जवान जय किसान का नारा बुलंद कर रहे थे ।