
सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में अभी तक 258लोग टीवी बीमारी से ग्रसित है
सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में अभी तक 258लोग टीवी बीमारी से ग्रसित है
बिहार ।सरकार ने टीवी यक्ष्मा रोग को उन्मूलन के लिये बहुत ही जोर शोर से काम कर रही है कि 2025में भारत देश को टीवी उन्मूलन समाप्त कर देना है फिर भी टीवी संक्रमण रोग अपना पैर पसारने में कोई कसर नही छोर रहा है एक से दूसरे जगह आराम से फैलकर अपनी जगह बना रही है ।तो हम आपको बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के बारे में बता रहे है कि जनवरी2022से लेकर जनवरी2023तक मे कुल 258लोग टीवी यक्ष्मा बीमारी से ग्रसित है।दिसंबर2022तक मे 206था तथा जनवरी2023 में 52 का बढ़ोतरी हुआ है ।बताया गया कि 206में 98रोगी का 6महीने का दवा की खुराक पूरी कर लिया है एक संक्रमित व्यक्ति का जानकारी नही मिल रहा है चुकी वह दवा नही लिए और वे ट्रेस लेस है।सिंघिया3 पंचायत जो वर्तमान में नगर पंचायत बन गया है उसमें 19लोग संक्रमित है वही सबसे ज्यादा माहे पंचायत में कुल20 रोगी में 13पॉजिटिव है।टेक्नीशियन जांच कर्मी दिनेश कुमार ने बताए कि पॉजिटिव का मतलब बड़ी खतरनाक होता है जो पॉजिटिव है उससे टीवी का कीटाणु दूसरे जगह अन्य लोगो मे फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बना रहता है।