
सालेपुर पंचायत में स्थल विकास में ईंट का घाटोल किया गया जिससे सरकारी रु0 का दूरउपयोग की गई
सालेपुर पंचायत में स्थल विकास में ईंट का घाटोल किया गया जिससे सरकारी रु0 का दूरउपयोग की गई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत लगमा भिरार के बीच सड़क किनारे में एक पेड़ के पास में पंचायत के मुखिया द्वारा स्थल विकास कार्य किया गया है कार्य स्थल पर योजना बोर्ड तक नही लगाया गया है जो किस योजना से कितनी राशि स्थल विकास कार्य किया गया जहाँ पर कोई लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहाँ पर ठहर नही सकते बैठने का बात तो दूर है।औऱ इस स्थल विकास में संवेदक द्वारा ईंट घोटाला किया गया है यह बात सुनकर आपलोगो को आश्चर्य लग रहा होगा जी हां यह मामला सत्य है मैं नही बोल रहा हूँ वहाँ पर कार्य करने वाले मिस्त्री ही मामले को पुष्टि किया है की पंचायत भवन से पुराने ईंट उखाड़कर यहाँ लगाया जा रहा है।