
अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश
पी न्यूज़ रिर्पोटर मधु शाहा
अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश
थाना पडरौना, खड्डा व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 6 अदद चार पहिया वाहन व एक अदद मोटरसाईकिल (कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये के साथ 03 शातिर चोरों की हुई गिरफ्तारी
थाना कोतवाली पड़रौना थाना खड्डा मय टीम व प्रभारी स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा खिरकिया तिराहे व त्रिलोकपुर खुर्द बिहार सीमा के पास तीन अभियुक्त लालबाबू यादव उर्फ सुल्तान पुत्र बीरू यादव निवासी गौरी श्रीराम टोला बैदोली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, हरेश उर्फ हरीश यादव पुत्र जयनरायन निवासी रामपुर बरहन थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, हरिहर गुप्ता पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता निवासी पकडियार पूरब पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है