
लड़के के सिर पर पिस्टल ताने फोटो वायरल
लड़के के सिर पर पिस्टल ताने फोटो वायरल
सीतामढ़ी में प्रेमी से पीछे प्रेमिका नहीं है। प्यार इजहार करने का अंदाजा भी कातिलाना है। सोमवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फोटो यहीं बयां कर रही है। जहां एक लड़की अपने पिस्टल लेकर पोज दे रही है। एक फोटो में वह लड़के के सर पर पिस्टल तानकर खड़ी है, तो एक में हाथ में पिस्टल लिए हुए है। वहीं एक में सिगरेट का धुंआ उड़ाते नजर आ रही है। यह फोटो डुमरा थाना क्षेत्र के किसी गांव स्थित बगीचा का बताया जा रहा है। हालांकि p news इस वायरल फोटो की सत्यता की पुष्टी नहीं करता है। उक्त फोटो को लड़के अदद म आशिक सीतामढ़ी वाला फेसबूक पेज पर अपलोड किया है। जिसके बाद यह देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि फोटो में जो लड़का है वह पूर्व मे शराब धंधे के आरोप में तीन बार जेल जा चुका है। वह खजुरिया चौक के पास पान की दुकान चलाता है। वही लड़की भी इसी प्रखंड के एक गांव की रहने वाली है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि वायरल फोटो मिला है। फोटो के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि फोटो कहां से अपलोड किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है। वायरल तस्वीर का पता लगाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।