
माँ कली क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकावला मंगलवार को अगरौल स्टेडियम में खेला गया
माँ कली क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकावला
मंगलवार को अगरौल स्टेडियम में खेला गया ।खेल काफी रौमांचक रहा ।दर्शक के दिल की धड़कन भी उस समय तेज हो गया जब सुपर में भी मैच टाय रह गया ।फलत: जजेज द्वारा दूसरे सुपर ओभर का चुनौति रखा ।जिसमें शाशंक एलेवन लगमा की टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया ।बताया जाता है कि कलिका क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जुबेर एलेवन सिबैया एवं शाशंक एलेवन लगमा के बीच खेला गया ।अन्तर रास्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत -पकिस्तान के फाइनल मैच की तरह यह मैच सुरु से ही आनंददायक था पर अंतिम घड़ी में और भी रौमांचक हो गया ।सिबैया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकेश यादव एवं सन्नी के अर्ध शतक के सहारे 221 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंधी खिलाड़ी के सामने रखा ।शशंक की टीम कन्हैया की गगनचुम्बी सौट से मैच को अपने पाले में करने ही बाले थे कि अम्पायर के द्वारा उन्हें आउट करार दे दिया गया ।परिणाम स्वरूप लगमा की टीम जीत से दुर होने लगी ।लेकिन पुन: लगमा की टीम ने सभाल लिया ।और निर्धारित ओभर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया ।जजेज द्वारा सुपर ओभर खेलने का मौका दिया ।लेकिन पहली सुपर ओभर में भी मैच टाय हो गया । किंकर्तव्यविमूढ़ जजेज ने दोनों टीम से विचार विमर्श कर पुन: एक ओभर खेलने का मौका दिया ।जिसमें सिबैया की टीम फस गया ।दूसरे सुपर ओभर में सिबैया की टीम 13 का लक्ष्य रखा जिसे शशाक लगमा ने पाँच गेंद में ही प्राप्त कर लिया ।फलतः लगमा की टीम विजेता घोषित किया गया । विजेता को लोजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय ,जीप सदस्य अमन परासर , सिकंदर आलम ने कप प्रदान किया ।जवकि उप विजेता को प्रमुख बिरजु साह,उप प्रमुख रिन्कू सिंह,पार्षद निरंजन सिंह एवं टुन टून सिंह ने दिया ।मैं आँफ दी मैच कन्हया को पुर्व मुखिया अरविंद सिंह ने दिया ।वही मौके पर मयंक कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह अर्चना कुमारी को सम्मानित किया मैच देखने के लिये दर्शकों में मनोज सिंह शशिभूषण झा भूषण यादव बिटू सिंह के अलावे काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे